*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर से महज 5 किलोमीटर दूर मजरे घोगरा मैं गोपाल बारस्कर के निज निवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें कथावाचक विनायक धोटे बैतूल बाजार के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा हो रही है इस कथा में कंस वध गोपी उद्धव संवाद रुक्मणी का विवाह आदि कई प्रसंग इनके द्वारा संगीतमय एवं झांकियों के साथ बताया जा रहा है इस संबंध में आठनेर नगर के रोहित नामदेव ने बताया कि लगातार 6 दिन से यह भागवत कथा प्रारंभ है एवं सातवें दिन कथा संपूर्ण एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन रखा गया है जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तगण सादर आमंत्रित रहेंगे कथा में पंडित विनायक धोटे ने बताया कि भगवान की तपस्या कलयुग में नाम मात्र करने से ही भगवान प्रसन्न हो जाते हैं परंतु आज के युग में आम जनों के पास भगवान की आराधना करने का समय नहीं है जबकि सतयुग त्रेता युग द्वापर युग में ऋषि मुनि सैकड़ों वर्ष तक तक तपस्या करके भगवान को प्रसन्न करते थे परंतु इस कलयुग में भगवान भक्तों से मिलने को तैयार है परंतु भक्त भगवान को पुकारना ही नहीं चाह रहा है पंडित विनायक धोटेने कहा कि आप इस कलयुग में सिर्फ भगवान का नाम स्मरण करिए आपको आपके मनचाही सफलता मिलेगी परंतु कोई भी प्राणी इस कलयुग में भगवान की ओर कथा की ओर भगवान से जुड़े किसी भी प्रसंग की ओर ध्यान कम दे रहे हैं कल इस कथा में राजा परीक्षित का मोक्ष की कथा होगी उसके पहले कृष्ण सुदामा मिलन वाली कथा बताई जाएगी
Views Today: 2
Total Views: 64