आठनेर मुकेश सोनी
कल 6 तारीख शाम 5:00 बजे से खेत के बोर में गिरे तन्मय साहू को निकालने के लिए प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है एक से एक मशीन एवं पूरा तकनीकी अमला सहित पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है परंतु काली चट्टान आ जाने के कारण निकालने का कार्य थोड़ा धीमा चल रहा है परंतु प्रशासन अपनी पूरी मुस्तैदी के साथ यह कार्य कर रहा है प्रशासन के इस कार्य को देखने के लिए मांडवी सहित आसपास के हजारों लोग यहां पहुंचे हुए हैं एवं सभी लोग तन्मय के सुरक्षित निकलने की भगवान से प्रार्थना कर रहे है
*मांडवी पहुंचे जनप्रतिनिधि*
बैतूल के विधायक निलय डागा पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल भैसहेही विधायक धर्मु सिंह सिरसा मुलताई के पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख भाजपा के जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि आठनेर नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद गण सहित जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष सदस्य सभी लोग मांडवी पहुंच चुके हैं एवं व्यवस्थाएं देख रहे हैं
*कमिश्नर आईजी कलेक्टरसहित सभी प्रदेश एवं जिला स्तर तहसील स्तर के अधिकारी पहुंचे मांडवी*
तन्मय सकुशल निकल जाए इसके लिए प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर एवं तहसील स्तर के सभी अधिकारी मांडवी में डेरा डाले हुए हैं देर रात तक सारे आला अधिकारी जिसमें कमिश्नर आईजी कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार सहित सी एम ओ सीईओएवं स्थानीय प्रशासन का पूरा अमला मांडवी पहुंचकर सहयोग कर रहा है सारे अधिकारी उच्च अधिकारियों को पल-पल की अपडेट रिपोर्ट दे रहे है और सभी क्षेत्रवासी भी एवं तन्मय के रिश्तेदार सामाजिक बंधु भी भारी संख्या में मांडवी पहुंचकर भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि तन्मय कुशल स्वस्थ बोरसे बाहर आ आजाए ऐसी प्रार्थना सभी कर रहे
Views Today: 2
Total Views: 82