मेन रोड जय अंबे स्टेशनरी के समीप लगे इलेक्ट्रिक पोल के पास एवं दुकानों पर सामान लेने आए ग्राहकों की दो मोटरसाइकिल दुकान के समीप खड़ी हुई थी पानी बांटने वाला पिकप वाहन रोड से गुजर ही रहा था कि साइड देने के चक्कर में यह हादसा घटित हो गया और प्रत्यक्षदर्शी एवं व्यापारी गन ग्राहक गन बाल-बाल बच गए बताया जाता है कि पिकअप वाहन के ड्राइवर के द्वारा गाड़ी कंट्रोल नहीं होना एवं ब्रेक लगाने की जगह पर एक्सीलेटर पर पैर चला गयाचला गया जिससे यह हादसा हो गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह एचएफ डीलक्स एवं ग्लैमर गाड़ी दोनों मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एवं इलेक्ट्रिक पोल भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है बताया जाता है कि लगातार इस रोड पर बहुत ट्राफिक होने की वजह से एवं बड़े वाहन इस रोड पर चलने की वजह से लगातार एवं प्रति दिवस हादसे होने का डर बना रहता है जब यह हादसा हुआ तब इस रोड पर मार्केट खुल चुका था और लेन-देन सारी दुकानों में प्रारंभ हो गया है परंतु दुकान में व्यापारी ग्राहक को सामान देता है और ग्राहक अपने वाहनों से जब आते हैं तो वह दुकानों के सामने अपने वाहन खड़े करते हैं और उसी मेन रोड से बड़े वाहन गुजरते हैं समय रहते नगर पालिका को पार्किंग की व्यवस्था करना चाहिए जिससे आने वाले समय में हादसे ना हो और मेन रोड का ट्रैफिक पूर्ण रुप से हमेशा क्लियर रहे ऐसी व्यवस्था स्थानीय प्रशासन को करना चाहिए
Views Today: 2
Total Views: 38