बैतूल जिले के लोकप्रिय पूर्व सांसद विधायक जन जन के लाडले भाजपा के कर्णधार श्री हेमंत जी खंडेलवाल को प्रदेश नेतृत्व ने नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें कुशाभाऊ ठाकरे प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष पद से नवाजा है एवं उनके कुशल कार्य क्षमता को देखते हुए अब वे कुशाभाऊ ठाकरे प्रशिक्षण संस्थान के नए अध्यक्ष होंगे जैसे ही यह समाचार जिले में पहुंचा सभी लोग हेमंत भैया को बधाई देने उनके निवास एवं दूरभाष से उन्हें संपर्क करने लगे क्षेत्र के कई लोगों ने उन्हें बधाई दी एवं वरिष्ठ नेतृत्व का भी सभी ने आभार व्यक्त किया ज्ञात रहे कि हेमंत भैया को जो भी जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व ने आज तक दी है उन्होंने यह जिम्मेदारी को तन मन धन से निभाया है एवं हमेशा प्रदेश नेतृत्व का विश्वास भी उन्होंने जीता है हेमंत भैया के अध्यक्ष बनने पर आठनेर सहित क्षेत्र के कई लोगों ने उन्हें मीडिया के माध्यम से भी बधाई देकर प्रदेश नेतृत्व का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है बधाई देने वालों में आठनेर नगर परिषद कीअध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप जनपद अध्यक्ष रोशनी इवने जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी हेमंत नामदेव यशवंतराव कवडकर ओम प्रकाश सोनी रामदयाल जी तपूरे भीमराव वागदरे राम जी भाऊ झोड़ वामन राव गावंडे देव राव शनीचरे जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन रानेविनय जीतपुरे उपाध्यक्ष नगर परिषद आठनेर एवं सभी पार्षद तो सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की है
Views Today: 2
Total Views: 56