प्रिंसी सुराणा ने परिवार के साथ शहर का भी नाम किया रोशन

schol-ad-1

विकास पवार

बड़वाह नर्मदा रोड स्थित सुराणा नगर निवासी प्रिंसी पिता जितेंद्र सुराणा ने परिवार के साथ शहर का भी नाम रोशन किया। उन्होंने मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म के मुंबई के प्रमुख कॉलेज चर्चगेट क्षेत्र में किशनचंद चेलाराम कॉलेज के घोषित परिणामों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।उन्होंने 98.5 प्रतिशत अंक हासिल किए और कॉलेज में प्रथम स्थान पर रही है । बड़वाह की निजी स्कूल की छात्रा रही प्रिंसी पिछले 3 वर्षों से मुंबई में पढ़ाई कर रही हैं । प्रिंसी अध्यन के साथ-साथ कलर्स चैनल के टीवी प्रोग्राम में भी पर्दे के पीछे प्रोडक्शन टीम में काम कर चुकी है । फिलाल वह झूम क्रिकेट के साथ मुंबई लोकल क्रिकेट की रिपोर्टिंग कर रही है । प्रींसी ने इस सफलता के पीछे कॉलेज के श्रीधर नायक और श्रेया गुने मैडम के प्रति आभार व्यक्त किया है । साथ ही प्रिंसी में व्यक्तित्व विकास के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई के गैविन रेगौ सर के प्रति भी कृतज्ञता जाहिर की । प्रिंसी की इस शानदार सफलता पर उनके दादाजी सौभाग्य चंद सुराणा,यूनिक सुराणा और परिवार सदस्यो व मित्रगण एवं बड़वाह के पत्रकारों ने बधाई दी ।

Views Today: 2

Total Views: 72

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!