आठनेर बेतूल रोड पर स्थित बिजासनी ग्राम के पूर्व मुखी चमत्कारी हनुमान मंदिर में एक दिवसीय राम नाम कीर्तन एवं हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन माढवी एवं बिजासनी के ग्राम वासियों द्वारा किया गया है इस संबंध में बताया गया कि दिनांक 3 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को हनुमान जी के अनन्य भक्त धनाराम जी महाराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न होगा सर्वप्रथम ग्राम में कलश यात्रा निकाली जाएगी एवं तदोपरांत राम नाम कीर्तन एवं हनुमान चालीसा का पाठ होगा एवं भंडारा प्रसादी का वितरण भी इसी दिन शाम 5:00 से आपके आगमन तक होगा इस संबंध में मांडवी एवं बिजासनी के सभी हनुमान भक्तों ने सभी क्षेत्रीय जनमानस एवं भगवान राम एवं हनुमान जी के अनन्य भक्तों से अपील की है कि आप अधिक से अधिक बिजासनी पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करें
Views Today: 2
Total Views: 58