नगर के भोला मंडल चौरागढ़ समिति द्वारा त्रिशूल लेकर घर घर जाकर पुआडेका आयोजन किया जा रहा है जिसमें भगवान शिव एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों की कथा मराठी भाषा में गाई जाती है एवं है रात भर तक का जगराता होता है यह भोला मंडल चौरागढ़ समितिका त्रिशूल जैसीनगर में आता है पूरे नगरवासी त्रिशूल के दर्शनार्थ मुख्य बस स्टैंड पहुंचकर इसका बैंड बाजा आतिशबाजी फूलोकी वर्षा कर इस त्रिशूल का स्वागत वंदन करते हैं एवं फिर यह त्रिशूल मंडल के किसी भी सदस्य के निवास पर रहता है वह प्रतिदिन त्रिशूल की विधिवत पूजा अर्चना कर भजन संध्या का आयोजन होता है भोला मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस बार त्रिशूल शक्ति हमें श्री कापसे जी द्वारा हमारे मंडल को दान की है और हमारा जगराता का कार्यक्रम देवी मंदिर गढ़ी माता सातनेर में आज संपन्न हुआ है यहसंगीत कार्यक्रम रात भर चलता है भगवान शंकर के सारे भक्त इस आयोजन में उपस्थित रहकर भगवान शंकर की आराधना करते भोला मंडल चौरागढ़ समिति के सभी सदस्यों ने बताया कि त्रिशूल को जो भक्त अपने घर बुलाता है कार्यक्रम करवाता है पूजा पाठ हेतु बुलाता है वहां पूरा मंडल त्रिशूल लेकर उस भक्तों के घर जाकर और जगराता करते हैं एवं भगवान की पूजा आराधना की जाती है यहत्रिशूल महाशिवरात्रि पर बड़ा महादेव पचमढ़ी में भेंट किया जाता है
Views Today: 2
Total Views: 34