शहीद जावलकर को परिजनों सहित ग्राम वासियों ने दी श्रद्धांजलि आठनेर मुकेश सोनी

schol-ad-1

 

आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत एन खेड़ा के ग्राम खापा में आज पांढुर्ना में 1 वर्ष पहले शहीद हुए दीपेंद्र जावलकर को श्रद्धांजलि देकर उनकी छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

आठनेर ब्लॉक के ग्राम खापा में आज शहीद जवान दीपेंद्र जावलकर की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

पांढुर्णा पुलिस चौंकी में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे दीपेन्द्र जावलकर जो की तीन सिंह चौंक पर पांढुर्णा में सड़क दुर्घटना में पिछले वर्ष शहीद हो गए थे।

आज ग्राम खापा में उनके निजी निवास स्थान पर उनकी माता अनुसया जावलकर पत्नि उमा जावलकर, बेटा सम्यंक जावलकर बड़े भाई कैलाश जावलकर बड़ी भाभी माया जावलकर छोटे भाई नितेश जावलकर एवम् रिश्तेदारों सहित अन्य ग्रामीणों ने शोक जताया और बौद्ध धर्म की पद्धति के अनुसार दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए परित्राण पाठ किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!