हरदा :- कांग्रेस पार्टी का हाथ मजबूत करने, देश में फेल रही नफरत और जात-पात से नाता तोड़ भाईचारे को बढ़ाने, संविधान बचाने, बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी को मिटाने के उद्देश्य से राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही की भारत जोड़ो यात्रा में युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल जयसवाल के नेतृत्व में हरदा जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ओर बुरहानपुर से दुलार फाटा होते हुए शेगांव माखन तक राहुल गांधी के साथ कदमताल कर राजनीतिक चर्चा की।उक्त यात्रा में युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुग्रह तोमर, हरदा विधानसभा अध्यक्ष संदीप सारन, टिमरनी विधानसभा अध्यक्ष अमित पाटिल, युवा नेता अजय सिंह राजपूत, जितेंद्र राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, जितेंद्र सोनाकिया, अभिषेक जानी, भूपेश बाबल, राजेश योगी, अंकित यादव, कमल सिंह धुर्वे, धीरज भायरे, अतुल टाक, राहुल राजपूत, सूरज वर्मा सहित सैकड़ों युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उक्त यात्रा में सम्मिलित होकर राहुल गांधी के साथ कदमताल किया।
दिनाँक :- 26/11/2022
राहुल जयसवाल
अध्यक्ष
युवक कांग्रेस जिला हरदा
9770706161
Views Today: 2
Total Views: 126