पंचायत गोडीघोगरामें आज जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री राजा पवार जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केदार प्रसाद राजोरिया की उपस्थिति में पैसा एक्ट लागू करना इस हेतु ग्राम सभा की शुरुआत गोडीघोगरा में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष राजा पवार पहुंचे एवं उन्होंने पेसा एक्ट लागू किया उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मैं मध्य प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए आपके ग्रामगोडीघोगराआया हूं और आपको पैसा एक्ट के संबंध में बताता हूं कि यह सामाजिक क्रांति है इसमें जनजातीय विकास खंडों में ग्राम सभाओं के माध्यम से अधिकार संपन्न बनाया जा रहा है यह सरकार की योजना है सरकार ने 15 नवंबर से यह एक लघु एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अब सशक्त रूप से ग्राम सभाओं की शुरुआत की है आपके ग्राम से कोई मजदूर बाहर जाता है तो जो मजदूरी करने जैसे कि अमरावती ही गया तो वह मजदूर को जो व्यक्ति ले जाएगा उसकी पूरी जवाबदारी होगी वह जिस हिसाब से ले जाएगा उसी हिसाब से उस मजदूर को पुनः वापस लाएगा अगर ऐसा ना करता है तो उस पर तुरंत पुलिस विभाग एवं सभी विभाग ग्रामसभा उस पर कार्यवाही कर सकती है यह अधिकार मध्य प्रदेश सरकार शिवराज सिंह जी आपको स्वयं शौप रहे हैं इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ने भी पैसा एक्टके संबंध में सभी को जानकारी दी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी सभी से इस पैसा एक्टर को समझने एवं इसे पूर्ण रूप से अपने जीवन में उतारने के लिए कहा इस अवसर पर सरपंच जनपद सदस्य सभी गोडीघोगरावासी उपस्थित थे
Views Today: 2
Total Views: 52