नगर के वार्ड क्रमांक 14 चंद्रशेखर आजाद वार्ड मैं आज एक बिजली के पोल पर आग लगने से केबल बॉक्स एवं केवल में अचानक आग लगने के कारण तुरंत फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया जिस से बड़ी जनहानि नहीं हो पाई बताया जाता है कि केवल पुराने हो गए हैं और कहीं ज्यादा खराब होने से इन बॉक्स में तुरंत आग लग जा रही है जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा हमेशा बना रहा है समय रहते इनबॉक्स को बदलने की आवश्यकता हो गई है इसके पहले भी नगर में कई बिजली के पोलोके ऊपर केवल बॉक्सो में आग लग गई है बिजली विभाग ने इन बॉक्सो को दुरुस्त करना एवं कई बॉक्सो में पक्षियों ने घोसले बना लिए हैं उस कारण भी इन बॉक्सो में अंगार लगने का अंदेशा हमेशा बना रहता है समय रहते हुए बिजली विभाग ने इस ओर ध्यान देकर इन बॉक्सो को बदलना एवं मरम्मत का कार्य प्रारंभ करना चाहिए जिससे आगजनी की घटना ना हो सके
Views Today: 2
Total Views: 36