विकास पवार
बड़वाह – राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उत्साह कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता में उस समय दुगना हो गया ।जब प्रियंका गांधी वाड्रा शाम करीब 6 बजे बड़वाह शहर के इंदौर इच्छापुर हाइवे मार्ग से ग्राम झिरी जाने के लिए अपने काफिले के साथ निकली । बतादे की शहर में 26 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आगमन होना है ।इसके पूर्व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने भाई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पहली बार शामिल होने पहुंची। वे अपने परिवार के साथ बुधवार दोपहर दिल्ली से से इंदौर एयरपोर्ट आई ।जिसके बाद सीधे बुरहानपुर के समीप झिरी जाने के लिए रवाना हुई। प्रियंका के साथ उनके पति राबर्ट वाड्रा और पुत्र रेहान वाड्रा भी थे। प्रियंका गांधी के इस बड़वाह आगमन पर कई स्थानों पर स्वागत की तैयारी की गई ।लेकिन समय की कमी के कारण प्रियंका गांधी किसी भी मंच पर नही उतरी ।हालाकि कुछ पल के लिए उन्होंने अपना वाहन जय स्तंभ चौराहे पर खड़े कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ के उत्साह को देखते हुए रुकवाया । जहा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत कर नारे बाजी की ।जिसके बाद उनका काफिला आगे की ओर निकल गया । बतादे प्रियंका गांधी के आने के करीब 3 घंटे पहले स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शहर के हाईवे मार्ग के यातायात और सड़क पर फैली अव्यवस्थाओं में सुधार किया ।जबकि उनके आने के आधे घंटे पहले खंडवा की ओर से आने वाले वाहनों को महेश्वर रोड पर ड्राइवर्ट कर दिया ।वही शहर के मुख्य चौराहे और मुख्य मार्ग से अन्य वार्डो में जाने वाले रास्तों को बेरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया ।जिससे के कारण कुछ देर शहरवासियो सहित बाहरी क्षेत्रो से आने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा ।इस दौरान कांग्रेस नेता रमिंद्रर सिंह भाटिया,अनिल रॉय,राजू गौहर सहित अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ ने प्रियंका गांधी को मोती की माला देकर उनका स्वागत किया ।
Views Today: 2
Total Views: 50