भाजपा सांसद बोले कांग्रेस ने ऐसा क्या कर दिया जो भाजपा के पेट में दर्द होगा 

schol-ad-1

विकास पवार 

बड़वाह – मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में राहुल गांधी की यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सनावद आए थे । जहा मिडिया के सामने भाजपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा के पेट में यात्रा के कारण क्यों दर्द हो रहा है। इस बात का पलटवार भाजपा नेता और खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बड़वाह में होने वाले मुस्लिम समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मिडिया के समक्ष कहा की कांग्रेस ने ऐसा क्या कर दिया । जिससे भाजपा के पेट में दर्द होगा ।जबकि 15 महीने की सरकार में उन्होंने तो कुछ किया नहीं,उन्होंने जो 15 महीने में लोगो से वादे किए थे की हम 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करेंगे।मुख्यमंत्री कन्या दान में हमारी सरकार 25 हजार रुपए दे रही थी ।उन्होंने 51 हजार देने की घोषणा की थी ।लेकिन उन्होंने 51 रुपए भी किसी को नहीं दिए ।उन्होंने कहा था की हम बेरोजगार युवाओं को चार हजार रुपए भत्ता देंगे । जो किसी एक बेरोजगार को दिया नही ।उन्होंने कहा था हम स्व सहायता समूह का कर्जा माफ करेंगे । जो किया नही ।और आज वो कह रहे है की भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है ।जबकि कांग्रेस को यह डर सता रहा है कि उन्होंने जो वादे जनता से किए थे । वह पूरे नहीं कर पाए। जब राहुल गांधी मध्यप्रदेश की सड़कों से होकर गुजरेंगे । तो लोग उनसे पूछेंगे कि आपने तो कहा था कि 10 दिन में अगर किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ तो में मुख्यमंत्री बदल दूंगा। लेकिन आपने 15 महीने तक मुख्यमंत्री क्यों नहीं बदला। श्री पाटिल ने कहा कि उन्हें खुशी है की यात्रा के बहाने ही सही राहुल गांधी मोदी जी द्वारा किया विकास और नवनिर्मित सड़के तो देखेंगे। जहा कोई सड़क बनाने की सोच नही सकता उस जगह की सड़क से राहुल गांधी निकलेंगे । श्री पाटिल ने यह भी कहा की भारत जोड़ो यात्रा तो केवल नाटक नौटंकी है । यह इसलिए क्योंकि 75 साल देश को आजाद होने को है ।जबकि 60 साल उनके परिवार ने देश पर राज किया ।तब उनके परिवार ने भारत जोड़ने और किसी गली मोहल्ले की सड़क नापने की कोशिश नही की। इन्होंने केवल भारत को तोड़ने का काम किया है ।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!