विकास पवार
बड़वाह – नगर के मुख्य मार्ग के गड्ढों को भरने का काम तेजी से हो रहा है, मगर गड्ढे भरने वाली एजेंसी के लोगों को नगर के उन 8 से 10 जगह के बड़े गड्ढों को भरने में परेशानी हो रही है जहां पर गड्ढों में पानी निरंतर भरा रहता है। नगर के 8 से 10 वह स्थान जहां पर पानी भरा हुआ है उनको छोड़कर आगे गड्ढे भरे जा रहे हैं। जब उनसे बात की गई तो उन्होंने पानी भरे हुए गड्ढों में काम करने से यह कहकर मना कर दिया कि पानी में यह डामर गिट्टी का माल टिकेगा नहीं, डालने पर वेस्टेज ही जाएगा। ऐसे में सेस बड़वाह ग्रुप के सदस्यों द्वारा नगरपालिका और अन्य जिम्मेदार लोगों से यह मांग की गई है कि मुख्य मार्ग के आसपास जितनी भी जगह पर पानी बहकर रोड पर आ रहा है, जिनसे नए गड्ढे बन रहे हैं और पुराने गड्ढों को भरने में परेशानी आ रही है ऐसे नलों को बंद किया जाए या उनका पानी रोड पर आने से रोका जाए।
ऐसे ही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी एजेंसी के लोगों को काम करने में दिक्कत आ रही है क्योंकि यातायात का दबाव इतना ज्यादा है कि वह गड्ढे भरते हैं और उन पर से भारी वाहन निकल कर उस भरे हुए गड्ढे को कमजोर करते जाते हैं। नर्मदा का पुल भी जहां पर बीचो-बीच में गड्ढे हैं उन्हें भरने के लिए जब तक यातायात बंद नहीं किया जाता तब तक नर्मदा पुल के बीच के गड्ढों को भरना आसान नहीं है, जिसके लिए पुलिस से भी यातायात को रोकने की अपेक्षा की गई है। एकबार जब यहां से काम खत्म हुआ तब दोबारा गड्ढे भरने आने की उम्मीद भी नहीं है।