अनोखा तीर, भोपाल। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स कार्य के चलते भोपाल-जोधपुर-भोपाल एवं भोपाल-जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में निर्धारित तिथि को एक ट्रिप निरस्त रहेंगी।
निरस्त रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)-
गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को निरस्त रहेगी।
-गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 24.11.25 को निरस्त रहेगी।
-गाडी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को निरस्त रहेगी।
4. गाडी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.11.25 को निरस्त रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप का उपयोग करें।
Views Today: 2
Total Views: 132

