हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत चलाया विशेष जागरूकता अभियान

पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के उद्देश्य व अधिनियम से कराया अवगत

खरगोन:- खरगोन जिले में हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पखवाड़े के तहत 02 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद सभाग्रह में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए लिंग चयन आधारित गर्भपात और गिरते लिंग अनुपात को रोकने के लिए पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया द्वारा सेक्स रेशियों की जानकारी देते हुए पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का परिचय, उद्देश्य, मुख्य विशेषताए, अधिनियम के मुख्य प्रावधान से अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने लिंग परीक्षण संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1097 से अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए कहा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या द्वारा महिलाओं को घर से ही बेटा-बेटी में भेदभाव संबंधित आचरण अंतर्गत जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न उदाहरणों से अवगत कराया।

इस दौरान कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर श्रीमती लक्ष्मी अवास्या, सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती आशा चौहान, परियोजना अधिकारी सुनील मोरे, वन स्टाफ प्रभारी श्रीमती वंदना देसाई एवं के संस्थानिक संस्था जन साहस की सुश्री मोनू निंबालकर उपस्थिति रही।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!