खातेगांव:-मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स खातेगांव जिला देवास द्वारा प्रांतीय निर्देश पर विभिन्न मांगों को लेकर जिला महासचिव मोहन भास्कर एवं तहसील अध्यक्ष गंगाप्रसाद मालवीय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अरविंद दिवाकर को सोपा ज्ञापन।मांगे निम्नानुसार जैसे अन्य राज्यों की भांति लोक सेवकों के हित में पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जावे। पदोन्नति में आरक्षण हेतु मनोज गौरकेला स्पेशल काउंसिल मध्य प्रदेश द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू किया जावे।मध्य प्रदेश में वर्तमान स्थिति में विकलांग में लगभग 104500 रिक्त पदों की समय सीमा में आवेदन पत्र आमंत्रित कर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से पूर्ति की जावे।. मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा में सिविल जजों की भर्ती में अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण के लिए पूर्व की भांति न्यायिक सेवा में साक्षात्कार प्रक्रिया को समाप्त किया जाए अथवा यदि संभव न हो तो साक्षात्कार के अधिकतम 10 अंक निर्धारित किया जाकर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए तथा साक्षात्कार में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की शर्त खत्म की जावे।. उच्च पदों का प्रभार वरिष्ठता के आधार पर दिया जावे जिसमें आरक्षण रोस्टर का पालन सुनिश्चित किया जावे।. आउटसोर्स प्रथा समाप्त कर नियमित नियुक्ति की जावे एवं विशेष परिस्थिति में लागू करना आवश्यक हो तो उसमें आरक्षण रोस्टर का पालन किया जावे। . अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक छात्रवृत्ति प्रदाय की जावे। प्रत्येक ब्लॉक में 500 प्रत्येक तहसील में 1000 प्रत्येक जिले में 5000 प्रत्येक संभाग में 10000 एवं प्रदेश की राजधानी में 20000 छात्र की संख्या में छात्रावास खोले जावे।. एम पी टॉस पोर्टल से छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों के समग्र आईडी ,आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि अन्य प्रमाण पत्रों के एड्रेस प्रूफ में एकरूपता लाने के लिए सभी जिलों के प्रत्येक विकासखंड में ब्लॉक स्तर पर सुधार हेतु विशेष शिविर लगाया जावे।
. महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ को तृतीय श्रेणी कर्मचारी बनाकर समान वेतन दिया जावे।. अतिथि विद्वान एवं अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियमित किया जाए। मध्य प्रदेश आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रावासों /आश्रमों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अधीक्षकों की पदस्थापना की जावे। इस अवसर पर हेमंत कचोली अजाक्स ब्लॉक उपाध्यक्ष, मनोज सारठिया तहसील उपाध्यक्ष, अशोक भास्कर सचिव ,महेश भास्कर बालकृष्ण एक्के,जगदीश परमार ,नंदलाल बिल्लौरे,जगदीश गहलोत, जे पी कुल्हारे,इंद्रपाल झा, राम गोपाल चावले राकेश भास्कर ,मगन मंसौरे आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।ज्ञापन का वाचन तहसील अध्यक्ष गंगा प्रसाद मालवीय ने किया।