अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए ‘हृदय अभियानÓ प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए पौष्टिक आहार प्रदान करने का नवाचार प्रारम्भ किया गया है। अभियान के तहत चयनित 50 ग्रामों के कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट प्रदान की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी ने बताया कि हृदय अभियान के तहत शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र करणपुरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर गांव के अतिकम एवं कम वजन के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही बच्चों को खिलाने के लिए उनके माता-पिता को मोरविटा पाउडर एवं मिल्क पाउडर वितरित किया गया। इस दौरान कुपोषित बच्चों की माताओं को मिल्क पाउडर की मात्रा तथा बनाने की विधि विस्तार से बताई गई। साथ ही उन्हें बच्चों को लगातार 3 माह तक प्रतिदिन सुबह और शाम को पावडर देने के लिए समझाईश दी गई। इसी प्रकार जिले के ग्राम जूनापानी भवरदी, सांवरी, बोथी, चुरनी, टांडा व रैसलपुर में कुपोषित बच्चों को मोरविटा पाउडर और मिल्क पाउडर वितरण किया गया। इसके अलावा हृदय अभियान के तहत चिन्हित ग्राम साल्याखेड़ी में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला, बाल विकास विभाग एवं समाज सेविका ऊषा गोयल द्वारा संयुक्त भेंट की गई।