बघवाड़ प्राथमिक शाला की अलग पहचान- पहली के छात्र को कंठस्थ है 35 तक के पहाड़े, चौथी की छात्रा का सामन्य ज्ञान बेहिसाब


स्कूल में नवाचार और रचनात्मक तरीके से दी जाती है शिक्षा


लोकेश जाट, हरदा। जिले के ग्राम बघवाड़ में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला अपनी अनूठी एवं रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ अनुशासन और शिक्षा प्रिय विद्यार्थियों के साथ पदस्थ शिक्षकों के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा के तरीको के कारण पूरे विकासखंड में एक अलग पहचान रखती हैं। शानदार व्यवस्थाओं के कारण यह विद्यालय प्राइवेट विद्यालयों की तुलना में भी कई कदम आगे नजर आता है। एक ओर जहां शासकीय विद्यालयों में  विद्यार्थीयों की संख्या कम होती जा रही है, वहीं ग्राम बघवाड की इस प्राथमिक शाला में वर्तमान में 147 विद्यार्थी दर्ज हैं। वहीं प्रतिदिन विद्यार्थी अध्ययन करने पहुंचते हैं। निश्चित रूप से इस विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति के मामले में विकासखंड के सभी विद्यालयों में सबसे अग्रणी नजर आता है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नये-नये नवाचारों के साथ शिक्षा दी जाती है। कक्षा में पढ़ाई के साथ ही जरनल नॉलेज भी बच्चों को शिक्षक द्वारा बड़ी ही आसानी से सिखाया जाता है।


पहली कक्षा के छात्र को कंठस्थ है 35 तक पहाड़े
प्राथमिक शाला बघवाड़ के पहली कक्षा के छात्र लक्ष्य पिता लखन गंधवाने उम्र 6 वर्ष को 35 तक के पहाड़े कठस्थ हैं। वही छात्र करोड़ों तक की संख्या लिखना और पढ़ना जानता है। आसानी से करोड़ों तक की संख्या बोलने पर बोर्ड पर लिख लेता है। साथ ही शिक्षक द्वारा बोर्ड पर लिखी गई करोड़ों तक की संख्या को आसानी से पढ़कर बता देता है। समय पर स्कूल आना और अनुशासन में रहना लक्ष्य को भलिभांती ज्ञात है। वहीं लक्ष्य बड़ी कक्षाओं में बैठना और पढ़ना पसंद करता है।


चौथी कक्षा की छात्रा बता देती संभागों की जानकारी
स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा वर्षा पिता मुकेश अटेरिया मध्यप्रदेश के सभी दस संभागो और किस संभाग में कौन-कौन से जिले आते है के नाम को आसानी से बता देती है। स्कूल में पढ़ाई का यह स्तर प्राईवेट स्कूलों में देखने को नहीं मिलता है। यही कारण है गांव सहित आस-पास क्षेत्र के लोग बघवाड़ स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाते है। ग्रामीणों का मानना है कि बघवाड़ स्कूल के शिक्षकों द्वारा अन्य स्कूल के शिक्षकों की अपेक्षा ज्यादा ध्यान दिया जाता है। हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा यहां मिलती है।


स्कूल से नवोदय में होता है विद्यार्थियों का चयन
प्राथमिक शाला के शिक्षकों के सहयोग से अब तक लगभग ९९ विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हो चुका है।  पिछले वर्ष भी ६ विद्यार्थीयों का चयन हुआ है। इसमें विद्यार्थी बघवाड व उसके आसपास लगे हुए क्षेत्रों के भी शामिल हैं। जिसके कारण पालकों का विश्वास दिन व दिन विद्यालय व शिक्षकों के प्रति बढ़ता चला जा रहा है। पालक अपने बच्चों को प्रवेश प्राइवेट विद्यालयों में न कराकर इस शासकीय विद्यालय में करवाना ज्यादा उचित समझते हैं। वर्तमान समय में प्राइवेट स्कूल की चमक इस विद्यालय के सामने फीकी नजर आ रही हैं।


होती है संगीतमय प्रार्थना और अनूठी रचनात्मक गतिविधियां
स्कूल में 147 दर्ज बच्चों की संख्या पर 4 शिक्षक है। दो पद स्कूल में रिक्त है। हालाकि शिक्षकों की कमी है फिर भी स्कूल में हमेशा रचनात्मक गतिविधियां होती रहती है। जिसमें चित्रकारी, संगीत, खेल कूद के साथ- साथ सर्वांगीण विकास के लिए हर गतिविधि करवाते है।  यहां पर प्रतिदिन प्रार्थना संगीतमय होती है जो अपने आप में एक अनूठी पहले है। यहां पर प्रति शनिवार बाल सभा का आयोजन भी होता है। जिसमें बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता हैं।


प्रतिदिन होता है योग और व्यायाम
स्कूल में प्रतिदिन विद्यार्थी को योग और व्यायाम कराया जाता है। शिक्षकों का मानना है कि प्रतिदिन योग और व्यायाम कराने से बच्चों को शारारिक और मानसिक शक्ति मिलती है वही बच्चे ध्यान लगाकर पढ़ाई कर पाते है। शिक्षा के साथ-साथ शारीरीक और मानसिक विकास भी होना आवश्यक है।


शाला सहित गांव को बना रखा है पॉलिथीन मुक्त
शिक्षक कोमलचंद अग्रवाल बताते है कि शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा शाला सहित गांव में पॉलीथिन को बंधक बनाने का काम किया जाता है। विद्यार्थीयों द्वारा शाला में घर पर और गांव में जगह-जगह तार लगाए गए है। इन तारों में जहां भी पॉलिथीन मिलती उसे उठाकर तार में पीरो दिया जाता है। जिसे पॉलिथीन बंधक कहा गया है। जिससे शाला सहित गांव में कही भी पॉलिथीन पड़ी हुई नहीं दिखाई देती है। साथ ही शाला के विद्यार्थी पौधारोपड़ और पर्यावरण के प्रति भी जागरूक है। छात्र-छात्राओं द्वारा ५०० पौधे तैयार कर ग्रामीणों के माध्यम से जगह-जगह लगाए गए है। वहीं लगाए गए पौधों की देख रेख के लिए ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई है।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!