पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ बेचने वाली गेंग को पकड़ा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, खातेगांव। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के संबंध में पुलिस अधीक्षक देवास संपत उपाध्याय द्वारा समय-समय पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें एएसपी ग्रामीण कन्नौद आकाश भूरिया एवं एसडीओपी कन्नौद श्रीमती Óयोती उमठ बघेल के मार्गदर्शन में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 2 फरवरी 2024 को अजनास रोड़ खातेगांव से साम 6 बजे दो बदमाश आशुतोष उर्फ बबलू जोशी पिता रमाशंकर जोशी उम्र &6 साल कन्नौद रोड, मनोज पिता कुंवरसिंह यादव उम्र 40 साल निवासी यादव मोहल्ला खातेगांव को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 15 ग्राम एमडी किमत करीब 75 हजार रुपए की जप्त की गई है। विवेचना के दौरान आरोपियों से पुछताछ के आधार पर आरोपी रामनिवास पिता जेतुराम जाट उम्र 50 साल निवासी पिपलानी थाना कन्नौद को भी मादक पदार्थ बेचने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामविलास के कब्जे से भी 5 ग्राम एमडी किमत करीब 25000 रुपए की पाई जाने पर जप्ती की गई है। तथा अरोपी रामविलास को गिरफ्तार कर आरोपी रामविलास के द्वारा घटना में प्रयुक्त कार एमपी &7 सी 5&99 को जप्त किया गया है। जिसकी किमत 2 लाख रुपए है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विक्रांत झांझोट, उपनिरीक्षक अजय डोड, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक सुनील प्रजापति, ओमप्रकाश पाटिल, प्रधान आरक्षक चालक रविन्द्र तौमर, आरक्षक श्याम उपाध्याय, रिंकू राजपूत का सराहनिय योगदान रहा।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

error: Content is protected !!