रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया फर्जी टिकट चेकर

 

अनोखा तीर, कालापीपल। रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी टिकट चेकर को पकड़ा गया है। सीसीटीई वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क राजेश्वर कुमार शर्मा ने बताया कि रेलवे विभाग को इस फर्जी टीटीई की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। टिकट चेकिंग के नाम पर यह यात्रियों से अवैध वसूली करता था। उन्होंने बताया कि गुरुवार को दोपहर 2 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भोपाल और उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक को पकड़ा गया। आरोपी युवक दिवाकर मिश्रा के पास से आरपीएफ ने तलाशी ली, तो रेलवे का फर्जी आईकार्ड निकला। उसमें उसका नाम दिवाकर मिश्रा पद एसी कोच मैकेनिक लिखा था। युवक ने भारतीय रेलवे का आइडेंटिटी कार्ड का पट्टा पहना हुआ था। वहीं आरोपी दिवाकर मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी शिव नगर कालोनी विदिशा रोड़ हुजूर भोपाल के दस्तावेजों की जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया। आरपीएफ के निरीक्षक एफसी मीना, सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह, आरक्षक अभिनय कुमार पाल ने जांच में पाया कि आरोपी ने रेलवे का डुप्लीकेट आईकार्ड रखकर ट्रेन में टिकट चेकिंग की। इस तरह उसने रेलवे को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। इसके बाद आरपीएफ ने आरोपी युवक को जीआरपी मक्सी को हैंडओवर किया गया।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!