अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला प्रशासन की टीम सभी आवश्यक तैयारियां कर रही है। शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग तथा एसपी संजीव कंचन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए, और पार्किंग स्थल देखा। कलेक्टर श्री गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए तैयार किए जा रहे मतगणना हॉल को देखा। उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीन रखने के लिए तैयार किए जा रहे स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।
Views Today: 6
Total Views: 116