अनोखा तीर, हरदा। बलाई समाज के गौरव पद्मश्री कबीरपंथी लोकगायक प्रहलाद टिपानिया शनिवार को हरदा पहुंचे। जहां पर उन्होंने बलाई समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान शाल साफा भेंट कर समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री टिपानिया ने समाज की एकता पर जोर देते हुए कहा कि समाज किसी प्रकार एक सूत्र में बंधे, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। समाजजनों से चर्चा में श्री टिपानिया ने कहा कि देश संविधान से चलता है और संविधान भी देश के हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। उन्होंने समाज की एकता पर जोर देते हुए कहा कि कई लोग राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए समाज का सहारा लेते हैं। जबकि समाज की बात आने पर उन्हें राजनीति से ऊपर उठकर समाजहित में सोचना चाहिए। इस दौरान प्रेमनारायण माणिक, दिनेश मोहे, सुरेंद्र पटेल, संतोष किरावर, रामकृष्ण अग्रवाल, शिवशंकर भमोरे, बरजोर सेटमने, सेवकराम सोलंकी, पंकज गार्गे, राजेश तारले, दिनेश सिटोले, नरेंद्र माणिक, लालू अग्रवाल, राम बिल्लौर, राम ओसले, योगेश अटले, अमन सिसोदिया सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।