आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह जिले के हंडिया तहसील मुख्यालय का दृश्य है। जहां अमावस्या पर्व के चलते सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण समेत अन्य स्थानों पर अत्यधिक गंदगी का वातावरण देखने को मिला। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे थे, वहीं पंचायतकर्मी दूर-दूर तक दिखाई नही दे रहे थे। जिससे यहां की व्यवस्था में वास्तव में भगवान भरोसे दिखाई पड़ी है। बता दें कि धार्मिक नगरी हंडिया में तीज-त्यौहार समेत अन्य विशेष अवसरों पर स्वच्छता को लेकर कोई रूपरेखा ना के बराबर रहती है। जबकि ऐसे अवसरों पर यहां विशेष इंतजाम होने चाहिये, ताकि पंचायत की तत्परता दिखाई पड़े। साथ ही यहां आने वाले लोगों को धार्मिक स्थल पर अस्वच्छता को लेकर कोई सवाल ना उठें। परंतु यहां उसका उलट हो रहा है। दरअसल, पहले की तुलना अब प्रमुख घाटों के अलावा मंदिर प्रांगढ समेत दुकानों के सामने तथा सड़कों पर कचरे के ढेर स्वच्छता व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं। वहीं जिम्मेदारों को उनकी लापरवाही का आईना दिखा रहे हैं। इस संबंध में लोगों का स्पष्ट कहना है कि विशेष मौकों पर पंचायत को पूरी तरह मुस्तैद रहने की जरूरत है। साथ ही कचरे का तुरंत उठाव व उसका निपटान सहित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किए जाने की दरकार है। क्योंकि, इन सबके अभाव में लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 52