अनोखा तीर, हरदा। खेड़ीपुरा में भगवा चौक में पितृ पक्ष के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन पंडित विद्याधर उपाध्याय ने श्राद्ध पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि सुखदेव जी महाराज ने राजा परीक्षित को उनकी मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए कथा का श्रवण करवाई थी। जिसे सुनने के बाद राजा परीक्षित मोक्ष को प्राप्त हुआ। श्राद्ध पक्ष में ही श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया जाता है, जिसके बाद उनके पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है। सती चरित्र को समझाते हुए कहा कि अपनों से बड़ों की बात मानो, सुनो ज्यादा, बोलो कम, सत्संग करो, कथा सुनो, नाम जाप करो, गुरु का सम्मान करो, घर में पवित्रता रखो, धु्रव ने बचपन में ही भगवान के दर्शन कर लिए। लोग पचपन के हो गए अभी भी ध्यान नहीं है। भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए कहा कि सत्य को मत छोड़ो, सत्य का साथ दो भगवान आपका साथ देंगे। जिसका साथ भगवान देते हैं उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, शनिवार की कथा में कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 58