अनोखा तीर, हरदा। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध कृषि उपज मंडी मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी सेंधवा ने बताया कि कई महीनो से हम कृषि मंत्री कमल पटेल से हम्माल तुलावटियों की समस्याओं का निदान करने की मांग कर रहे थे। जिसे आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने पूरा करते हुए आदेश जारी करवा दिया है। श्री सोनी ने बताया कि कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जारी आदेश से मंडी के तुलावटियों को पुन: वापस लिया गया है। साथ ही मंडी में कार्य कर रहे तुलावटियों से ५० किलो अधिकतम वजन की तौल के पुराने आदेश को लागू करने का आश्वासन दिया है। उक्त आदेश पर खुशी जाहिर करने आज प्रदेश भर के काफी जिलों से हरदा पहुंचे मंडी तुलावटी संघ के पदाधिकारियों ने भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी के नेतृत्व में कृषि मंत्री कमल पटेल से मिले ओर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल को एक क्विंटल फूलों का पुष्पहार पहनाया। इस दौरान तुलावटी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील माली, गोपाल गुर्जर, कार्यसमिति सदस्य राजू पाल, शुजालपुर तुलावटी संघ मंडी अध्यक्ष सुनील सैनी, जिला सहसचिव शुजालपुर रायसिंह पुष्पक, प्रेमसिंह मालवीय, हिमांशु पाल, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, जिला मंत्री मुकेश निकुम एवं कई जिलो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 70