सहोदया ग्रुप की बैठक संपन्न

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। सीबीएसई स्कूलों के समूह सहोदया की बैठक संपन्न हुई। जिसमें हरदा, टिमरनी, खिरकिया, खातेगांव आदि के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के शाला प्राचार्य ने हिस्सा लिया। बैठक में सहोदय अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए सामूहिक रूप से संचालित होने वाली विभिन्न एकेडमिक, कल्चरल, स्पोर्ट्स, स्किल एवं क्रिएटिव एक्टिविटीज के संबंध में चर्चा की गई। सहोदया के अध्यक्ष एवं संस्कार विद्यापीठ के प्राचार्य एसपी भदोरिया ने विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आगामी 30 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही विभिन्न गतिविधियों के संबंध में सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया। विभिन्न प्राचार्य सदस्यों ने भी इस पर अपने विचार साझा किए एवं गतिविधियों के संबंध में अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई। फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल में संपन्न इस बैठक में सहयोग के लिए प्रबंधक जय कानवा एवं प्राचार्या प्रीति बांके का सहोदय के अध्यक्ष एवं संस्कार विद्यापीठ के प्राचार्य एसपी भदोरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही बैठक में उपस्थित होने के लिए सभी प्राचार्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!