अनोखा तीर, कन्नौद। स्थानीय पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि गांजा-ड्रग्स की क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाने पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा एएसपी आकाश भुरिया तथा एसडीओपी श्रीमति ज्योति उमठ बघेल को निर्देशित किया गया था। उनके द्वारा कन्नौद पुलिस टीम को कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही हेतु बताया गया। जिसके बाद कन्नौद पुलिस टीम द्वारा कस्बा में स्थानों को चिन्हित कर मुखबीर लगाए गए। मुखबीर द्वारा जानकारी मिली कि दो व्यक्ति शमशान घाट के पास युवाओं एवं नाबालिक व ट्रक-डंपर चालकों को पुड़िया में गांजा सप्लाय कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंद कर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम शरीफ पिता नब्बू खां उम्र 53 साल निवासी गौंडी मोहल्ला मस्जिद के पास सतवास रोड कन्नौद , महबूब पिता बाबू खां उम्र 25 साल निवासी बुरुटखेड़ा थाना कन्नौद बताया। इस दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा एवं एक स्कूटी बिना नंबर की जप्त कर आरोपीगण को गिरफतार किया गया। आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
Views Today: 2
Total Views: 46