कयाकिंग केनोइंग में डाली विश्नोई ने जीते तीन गोल्ड मेडल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। भोपाल के बड़ा तालाब में खेलो एमपी यूथ गेम के तहत कयाकिंग केनोइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न खिलाड़ी शामिल हुए। कयाकिंग केनोइंग में हरदा जिले से डाली पिता महेश विश्नोई ने तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किए। डाली ने इस प्रतियोगिता में के-वन, के-टू और के-फोर स्तर में प्रथम स्थान पाया। इसलिए उसे तीन अलग अलग मेडल देकर प्रथम विजेता घोषित करते हुए सम्मानित किया गया। इससे पहले भी डाली ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर, ब्रांज और गोल्ड मेडल प्राप्त किए थे। डाली वर्तमान में भोपाल स्थित खेल एकेडमी में रहते हुए कयाकिंग केनोइंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उसकी इस उपलब्धि पर एकेडमी के पदाधिका

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!