अब फलों ने तरेरी आंखें… दाम उछलें ! अनार 300 के पार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। नवरात्र प्रारंभ होने से पहले फल – फूल के भाव में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। इन दिनों टॉप पर अनार चल रहा है। जो कि ३०० से ३२० रूपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं सेबफल और पानी वाले नारियल का भाव भी तना हुआ है। सेवफल १०० से १२० रूपये तथा नारियल ६० से ७० रूपये प्रति नग मिल रहा है। इसके अलावा स्वस्थ व तंदुरूस्त यानि ताजा केला 80 रूपये दर्जन मिल रहा है, वहीं न्यूनतम क्वालिटी का केला ४०-५० रूपये दर्जन बिक रहा है। इन सबके बीच ४० रुपये प्रति किलो बिकने वाली मौसम्बी ७० से ८० रूपये किलो बिक रही है। इस संबंध में शहर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि अब फल-फु्रट की खरीदी के लिये डेढ़ से दो सौ रूपये जरूरी हैं, तभी दो-तीन प्रकार के फल खरीद सकते हैं। भाव बढ़ने से इनकी खरीददारी पर असर पड़ना लाजमी है।

 

प्लेट से गायब सेव व अनार

नवरात्रा एवं आगामी बड़े त्यौहारों से पहले फलों के दाम बढ़ने से इसकी खरीददारी पर असर दिखा है। यही वजह है कि मरीज के साथ ही बुजुर्गो की प्लेट से अनार व सेवफल नदारद दिख रहे हैं। फल-फु्रट के कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो भाव बढ़ने का मुख्य कारण आगे से ऊंचे दाम पर माल मिल रहा है।

 

तो बजट का डगमगाना तय

बता दें कि बेतहाशा महंगाई के समय में प्राय हर चीज के दाम बढ़े हैं। खासकर रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ने से लोग चिंतित हैं। क्योंकि, इससे पहले टमाटर अपनी लाल सुर्ख आंखे दिखा चुका है, तत्पश्चात फलों के दाम बढ़ने के कारण आगामी नवरात्रि व त्यौहार पर लोगों को खरीदी बजट डगमगाना तय माना जा रहा है।

 

बजट में ये फल

सब्जी के साथ ही फलों पर महंगाई का तड़का लगने से अब इनकी खरीदी करते वक्त लोगों को थोड़ा समय लगने लगा है। कई लोग फलों का भाव पूछकर वापस मुड़ने को विवश दिखे। खैर , भला हो केले, चीकू , मौसम्बी और पपीते का। जो इनदिनों आमजन के बजट में शुमार हो रहे हैं। क्योंकि इन फलों के भाव सीमित नजर आए।

एक नजर भाव पर …

फल — पहले — अब

अनार — 60 से 80 — ३०० से ३२०

सेवफल — ७० से ८० — ८० से १२०

नारियल — ४० से ५० — ६० से ७०

केला — ३० से ५० — ४० से ८०

मौसम्बी — ४० से ५० — ७० से ८०

Views Today: 18

Total Views: 124

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!