अनोखा तीर, हरदा। मुख्यालय पर एक ग्रामीण शुक्रवार को चोरी की घटना का शिकार हो गया। सोयाबीन बेचने के बाद किसान ने व्यापारी से भुगतान प्राप्त कर खाद की जुगत में पास ही स्थित मार्केटिंग सोयायटी पहुंचा था। जहां खाद के बार जानकारी हासिल कर जैसे ही वापस मोटरसाईकल के पास पहुंचा तो उस पर लटका थैला गायब मिला। जिससे किसान हैरानी में पड़ गया, साथ ही चिंतित भी हो उठा। किसान के मुताबिक थैले में 1 लाख रूपये नकद रखे थे। इसके बाद उन्होंनें सिटी कोतवाली पहुंचकर घटना के संबंध में शिकायती आवेदन दिया है। इसी के साथ पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। जिसके जरिये यह स्पष्ट हुआ कि रूपये से भरा बैग आखिर किसने उड़ाया है। हालांकि संबंधितों की पहचान सुनिश्चित नही हो पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक के ग्राम जिजगांव से कृषक द्वारकाप्रसाद उर्फ बबल उम्र 50 साल यहां सोयाबीन बेचने के लिये मंडी आया था। बबल ने बताया कि दोपहर बाद फसल व भाव व तौल उपरांत बबल व्यापारी के यहां भुगतान के लिये पहुंचा। जहां कुछ देर बाद उसे भुगतान हुआ। बस यहीं से सबकुछ गड़बड़ा गया। क्योंकि, चंद कदमों की दूरी पर रेलवे मालगोदाम के सामने स्थित सोसायटी तक गये थे। इस बीच पहले से ताक लगाए बैठे दो लड़कों ने बैग पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। उन्होंनें यह भी बताया कि कैमरों में देखने के पर मालूम हुआ कि दोनों में से एक नाबालिग है। जबकि दूसरा युवक करीब 20-22 साल उम्र का दिखाई पड़ रहा है। जिसने मौका मिलते ही बच्चे को आगे कर बड़ी ही सफाई से रूपये से भरे बैग को ले उड़े।
ताक लगाए बैठे थे चोर
पीड़ित किसान के मुताबिक चोरी की नीयत से दोनों लड़के पहले से ताक लगाए बैठे थे। वे सिर्फ मौके की फिराक में थे। इस बारे में जरा भी समझ नही पाए।
.…ओर उड़ा दिया बैग
किसान ने बताया कि सोसायटी परिसर में गाड़ी खडी कर खाद की पूछने गया था, तभी बाहर से दौड़ता हुआ एक बच्चा आया, जिसने बैग निकालकर ले गया।
क्या कहते हैं जानकार ….
इस तरह के आम मामलों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में सावधानी बेहद जरूरी है। रूपयों को दो एवं चारपहिया वाहन में असुरक्षित तरीके से रखकर चले जाना ठीक नही है। खासकर नकदी व जेवरों को एहतियात आवश्यक है। विशेषकर फसल बिक्री के समय, शादी-ब्याह की खरीददारी तथा पर्यटन भ्रमण समेत अन्य ऐसे अवसर दौरान इन बिन्दूओं का ध्यान रखा जाना चाहिये। ज्यादा वजन अथवा संख्या में आभूषण पहनना भी शामिल है। वहीं अधिक कैश लाते अथवा ले जाते वक्त एक साथी की मौजूदगी सुरक्षा चक्र का काम करती है। तब, जब संबंधित उस जिम्मेदारी को बखूबी समझ ले।
इनका कहना है …..
किसान की शिकायत मिलते ही पुलिस बल मौके पर भेजा था। जिसने कैमरे की फुटेज देखने के साथ ही अन्य बिन्दूओं पर जानकारी एकत्रित की है। फुटेज में सामने आए चेहरों के आधार पर दोनों लड़कों की पहचान सुनिश्चत करने की कवायद जारी है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लेंगे।
एआर खान, थाना प्रभारी
सिटी कोतवाली
Views Today: 2
Total Views: 34