यह बात गलत है….

schol-ad-1

 

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह ग्राम अबगांवकला से हंडिया के बीच निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे का दृश्य है। जहां तीन से चार पाइंट ऐसे हंै, जहां से गुजरते वक्त लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यहां वाहन निकलते समय धूल के गुबार उठते हैं। वहीं गिट्टिीयों के कारण मोटरसाईकल फिसलने का डर रहता है। इतना ही नही, दिनभर वाहनों की आवाजाही के चलते उठने वाले धूल के गुबार वाहन चालकों की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। धूल के कण आंखों में भरा जाते हैं। जिसके चलते गाड़ी का नियंत्रण गड़बड़ाने लगता है। इस बारे में ग्रामीणों ने कहा कि हाइवे पर वाहन चालक खासकर दोपहिया तथा छोटे चारपहिया वाहन के चालकों को ज्यादा परेशानी होती है। इससे निजात पाने कच्ची जगह पर पानी का छिड़काव करने की आवश्यकता है। ऐसे में जनता के हितार्थ निर्माण एजेंसी को कच्चे टुकडो पर पानी का नियमित छिड़काव कराना चाहिये, ताकि लोगों को असुविधा ना हो। फिलहाल इन सबके अभाव में लोग दो टुक कहना नही चूक रहे, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

error: Content is protected !!