खरगोन 18 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने मंगलवार देर शाम को नगरीय निकायों के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। खरगोन नगर में जल आपूर्ति के लिए चल रहे निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए एमपीयूडीसी के अधिकारियों से जानकारी ली। सम्बंधित अधिकारियों ने अब 15 मई तक पूर्ण करने की डेडलाइन बताई है। कलेक्टर श्री वर्मा ने गत माह कार्याें का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जाँची थी। इस दौरान अप्रैल में कार्य पूर्ण करने की बात कही गई थी। अब कलेक्टर श्री वर्मा ने सम्बंधित अधिकारियों से प्रति सप्ताह की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जो कार्य अधूरे है सभी की जानकारी साप्ताहिक रूप से प्रस्तुत करना होगी। इसके अलावा रोड़ रेस्टोरेशन के लिए कायाकल्प अभियान के तहत सड़कों के कार्य किये जायेंगे। खरगोन नगर में 2 करोड़ 61 लाख रुपये से जुलवानिया की सड़क बनाना प्रस्तावित है। इसी तरह महेश्वर में दो सीसी रोड़ व दो डामरीकरण, कसरावद में 1, मण्डलेश्वर में 4 रोड़, करही में 1 रोड़, बिस्टान में 3 रोड बनाने के तथा भीकनगांव में 2 रोड कायाकल्प के तहत बनाना प्रस्तावित है। जिसमें अधिकांश में टेंडर की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। टीएल बैठक में कुएं व बावड़ी के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में संजीवनी अस्पताल, कुएं बावड़ी, पीएम आवास, लाड़ली बहना, स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2023 तथा अवैध कॉलोनी तथा सीएम हेल्पलाइन के संबंध में समीक्षा की। बैठक में प्रभारी शहरी विकास परियोजना अधिकारी स्वाति मिश्रा, खरगोन नपा सीएमओ प्रियंका पटेल, एमपीईडीसी परियोजना प्रबंधक राजेन्द्र कुमार सोलंकी, रोहित मालवीया और सभी नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।