यह बात गलत है….

 

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के मुख्य बाजार घंटाघर क्षेत्र से लगी करताना वाली गली का दृश्य है। जहां लंबे समय से गंदगी का यही आलम है। जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों के साथ ही यहां से गुजरने वाले लोगों को खासकर महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तीज-त्यौहार समेत अन्य धार्मिक उत्सवों के दौरान यह समस्या ओर ज्यादा गहरा जाती है। जब, सड़क से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस दौरान गली में व्याप्त गंदगी लोगों को झकझोर देती है। इस बारे में लोगों का कहना है कि गली में पेशाबघर के ठीक बाजू में कचरा पेटी लगाने से हालत ओर ज्यादा बिगड़ गई है। स्थिति यह है कि दिनभर गंदगी का आलम रहता है। वहीं पन्नी सहित अन्य कचरा उड़कर लोगों के घरों तक पहुंचता है। गली का ये हाल देखकर लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!