एसडीओपी ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट बताया दरिंदा आरोपी
पूर्व सरपंच के पुत्र पर प्रेमिका ने कराया था बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
सोहागपुर। इसे पहचानिए यह एक दरिंदा आरोपी है कहीं यह आपके आसपास ही तो मौजूद नहीं ऐसा लिखते हुए सोहागपुर बाबई में पदस्थ एसडीओपी मदन मोहन समर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है जिसमें बलात्कार के एक आरोपी निशांत रघुवंशी पिता लक्ष्मण रघुवंशी निवासी नयागांव सोहागपुर जिला नर्मदा पुरम पर ग्राम पंचायत नयागांव पर 10000 का इनाम घोषित होने की जानकारी दी गई एसडीओपी ने बताया इस पर आरोप है कि इसने 14 वर्ष की एक नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया उसे ब्लैकमेल कर उसे शादी का आश्वासन देकर 7 साल तक दैहिक शोषण करता रहा दो बार उसका गर्भपात कराया और फिर मोटा दहेज लेकर अन्य सजातीय लड़की से शादी कर ली इसके विरुद्ध थाना सोहागपुर में बलात्कार सहित पास्को के अंतर्गत अपराध 156 / 23 पंजीबद्ध है वर्तमान में यह फरार है किसी भी व्यक्ति को यह देखें तो अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए गिरफ्तारी में मदद करें गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम की ओर से ₹10 हजार का इनाम दिया जाएगा साथ ही सूचना देने वाले का नाम पूर्णता गुप्त रखा जाएगा एसडीओपी सोहागपुर ने बताया कि यह मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित देश में कहीं भी छिपा हो सकता है एसडीओपी चौधरी मदन मोहन समर ने अपना नंबर 7587 6139 02 एवं थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का नंबर 96 69 35 7410 दिया गया है मदन मोहन समर का कहना है कि हम इस आरोपी की तलाश कर रहे हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा है।
यह था मामला
पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह रघुवंशी के पुत्र निशांत रघुवंशी के विरुद्ध एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप एक उसी ग्राम की युवती के द्वारा लगाया गया था। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम से की थी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी निशांत रघुवंशी के विरुद्ध 376, पाक्सो एक्ट , एससी एसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है कुछ ही दिन पूर्व निशांत की शादी अन्य लड़की के साथ बहुत धूमधाम हुई है शादी के 3 दिन बाद मामला दर्ज हो गया। तब से आरोपी फरार है युवती के द्वारा एक दूसरी एफ आई आर भी थाने में दर्ज कराई गई जिसमें परिवार के 2 अन्य लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट एवं धमकी जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर गाली गलौज करने की शिकायत की गई थी पुलिस ने यह मामला भी दर्ज कर लिया था पुलिस आरोपी की जगह जगह तलाश कर रही है
इनका कहना है
आरोपी निशांत रघुवंशी पिता लक्ष्मण रघुवंशी पर ₹10 का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा हम भी आरोपी की तलाश कर रहे हैं
चौधरी मदन मोहन समर एसडीओपी
Views Today: 2
Total Views: 70