अनोखा तीर, हरदा। आगामी 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में लाडली बहना हितग्राही सम्मेलन जिले के रहटगांव में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्टर ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने शुक्रवार को रहटगांव का दौरा किया। उन्होंने हेलीपैड और पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने एकलव्य आवासीय स्कूल तथा आम सभास्थल का भी दौरा किया और वहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए बेरीकैटिंग कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें जो भी कार्य सौंपे गए हैं, सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कर लें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले नागरिकों के लिए बेहतर बैठक व्यवस्था तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कार्यक्रम स्थल के आसपास फायर ब्रिगेड तथा साफ सफाई व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और वाहन पार्किंग के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं।
Views Today: 2
Total Views: 36