लाड़ली बहना सम्मेलन को सफल बनाने में करें सहयोग  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, रहटगांव। आगामी 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में रहटगांव में लाड़ली बहना हितग्राही सम्मेलन आयोजित होगा। टिमरनी विधायक संजय शाह ने इस कार्यक्रम से पूर्व टिमरनी विकासखंड की ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों पटवारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक पंचायत से अधिक से अधिक लाडली बहने और ग्रामीण जन कार्यक्रम में शामिल हों। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गर्ग ने संबोधित करते हुए पंचायत सचिवों से कहा कि मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव में करें, ताकि हर गांव में कार्यक्रम की सूचना ग्रामीणों को रहे और अधिक से अधिक ग्रामीण जन कार्यक्रम में उपस्थित हो। पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जरूरी है कि सुरक्षा के बेहतर इंतजाम हो। उन्होंने कहा कि गांवों से कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों को लाने वाले वाहनों में ओवरलोडिंग न हो तथा ये वाहन अधिक स्पीड से ना चले, अन्यथा दुर्घटना का खतरा रहता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया और एसडीएम महेश बडोले भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!