अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन जनपद सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा, विशेष अतिथि बसंत राजपूत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद हरदा बलवान सिंह मवासे ने की। कार्यक्रम कि शुरूआत बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुई। इस दौरान एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू छात्र, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था समिति के सदस्य को संबोधित करते हुए बसंत राजपूत ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है। अपने भाग्य के बजाए अपनी मजबूती पर विश्वास करो। मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलवान सिंह मवासे ने कहा कि अम्बेडकर समानता को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे। उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना किसी भी समाज की प्रथम और अंतिम नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। अगर समाज इस दायित्व का निर्वहन नहीं कर सके तो उसे बदल देना चाहिए। सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा ने कहा कि मनुष्य नश्वर है, उसी तरह विचार भी नश्वर हैं। एक विचार को प्रचार-प्रसार की जरूरत होती है, जैसे कि एक पौधे को पानी की, नहीं तो दोनों मुरझाकर मर जाते हैं। इस दौरान पार्षद दिनेश मौर्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 108