अनोखा तीर, हरदा। शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास एवं आदिवासी बालक आश्रम में भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। सर्व प्रथम डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर शंभूदयाल पनागरे छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि बाबा साहब को देश में एक महान व्यक्तित्व और नायक के रूप में माने जाते हैं। वे भारतीय अर्थशास्त्री, न्यायवादी और समाज सुधारक थे। जाति प्रबंधनों व अश्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने में उनका प्रयास उल्लेखनीय रहा है। छात्रावासी बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन आश्रम अधीक्षक किशोर राठौर द्वारा किया गया। इस दौरान छात्र विजय इवने, कपिल, रामदास, बाबूलाल, संदीप आदि मौजूद रहे।
Views Today: 2
Total Views: 134