देश के संविधान रचियता, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वां जयंती पर्व शुक्रवार को उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिन जिलेभर में कार्यक्रम की धूम रही। जगह-जगह रैली व सभाओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्यालय समेत दूरदराज स्थित ग्रामों में भी कार्यक्रम हुआ। जहां लोगों ने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
अनोखा तीर, हरदा। 132वीं अंबेडकर जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिलेभर में कार्यक्रमों की धमू रही। मुख्यालय से लेकर दूमरदराज ग्रामों में रैली व सभाओं का आयोजन हुआ। इस दौरान बाबा साहेब के अनुयायियों ने उनके बतायें मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर कई जगहों पर ग्रामसभा लगी। जहां शिक्षा,स्वास्थ्य सहित अन्य जनसुविधार्थ मुद्दों पर चर्चा की गई। इधर, अनुसूचित जाति व जनजाति संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में शहर के वीर तेजाजी चौक पर विशाल महापंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत जिले के संगठन ्रप्रमुख व कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला। यहां जिलेभर से लोग महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई, वहीं आगामी कार्ययोजनाओं पर वरिष्ठजनों ने प्रकाश डाला। साथ ही संगठन ही शक्ति का नारा बुलंद किया। अनुसूचित जाति जन जाति सयुंक्त मोर्चा के राहुल पवारे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमिला ठाकुर ने कहा की बाबा साहेब ने सविधान के माध्यम से महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया। इसके कारण ही हम लोग राजनीती में आकर जनता का प्रतिनिधित्व करने योग्य बने। विशेष अतिथि सुखराम बामने ने कहा की हम लोगों को गांव गांव जाकर सामाजिक संगठन को ओर अधिक मजबूत बनाना है। संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे ने कहा की आगामी समय मे संगठन लोगों को जाग्रत करेगा। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष महेंद्र काशिव ने युवाओं से आहवान किया कि एकता का संदेश दें। आदिवासी विकास परिषद के लोकेश कलमे ने कहा की बाबा साहेब ने अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान की दिशा में सोचा। वह उनकी दूरगामी सोच थी। महापंचायत को अधिवक्ता दिनेश मालवीय , देवीसिंह परते, सत्यनारायण सुचार, दिनेश मोहे, राखी संदीप हिरे करोची, राजवंती लाखोरे, आंनद चावरे, देवेंद्र माणिक, करण हिरे, तरुण हिरे, राहुल नागराज, जयस प्रभारी सुनील चौहान, जिया धुर्वे, पूजा धुर्वे ने भी सम्बोधित किया। सभा के बाद शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली । कार्यक्रम में जीवन सिलारे नितेश, गोविन्द भूसारे, योगेश अटले, चंदन विलोरे, दीपक चोरे, योगेश विलारे बबलू पाछोले, अनिल कानवे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल नागराज ने किया।
सेवादल ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बाबा साहेब की 132 वीं जयंती के मौके पर स्थानीय आंबेडकर चौक पर सुबह से ही लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर रात तक चलता रहा। इस बीच महिला कांग्रेस सेवादल ने पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में बाबा साहेब की जयंती मनाई। आंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारे लगाये। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने, सुश्री अवनि बंसल, संगठन मंत्री जयप्रकाश त्रिपाठी, महिला सेवादल की राजवंती लखारे, मनोज, अतुल, रमेश समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता रही। इस दौरान पूर्व विधायक श्री दोगने ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के योगदान को याद किया। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री अवनि बंसल ने भी अपनी बात रखी। अंत में सभी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल बांटे व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बहुजन समाज पार्टी ने निकाली रैली
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी ने शहर में रैली निकाली। वहीं समाज के छात्रावास में सभा का आयोजन हुआ। जिसमें जिलेभर से पार्टी कार्यकर्ता व अंबेडकर के अनुयायी महिलाएं व पुरुषों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता बसपा के जिला प्रभारी प्रभुदयाल उमरिया ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को पूरा करना है तो बहुजनों को हुक्मरान बनना होगा। बसपा ही एक मात्र विकल्प है, जो बाबा साहब के बनाएं संविधान को सुरक्षित व अक्षरता लागू कर सकती है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रेमलाल गन्नोरे, प्रहलाद राठौर, संजय निवारे, दयाराम राठौर, सुनील लोहारे, दीपक जाटव, रामेश्वर डोंगरे, रामपाल बामने, मुरली रंगीले, शुभम तिलवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया।
Views Today: 2
Total Views: 30