आदिशक्ति मां जगदंबा के दरबार हिवरा पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गण

schol-ad-1

 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

आठनेर नगर से 5 किलोमीटर दूर माता अंबे रानी का प्रतिष्ठित दरबार हिवरा में नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गणों ने सपरिवार पहुंचकर माता रानी के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद लिया एवं नगर की सुख शांति हेतु सभी ने माता रानी से प्रार्थना की ज्ञात रहेगी माता रानी हिवरा शक्ति दरबार के रूप में पूरे जिले सहित क्षेत्र में प्रख्यात यह स्थान पर सभी दिन प्रतिदिन अपनी अपनी मन्नतें पूरी करने एवं माता से मदद मांगने के लिए उसके दरबार में सभी लोग हाजिरी लगाते हैं इसी क्रम में आठनेर नगर के सभी नागरिक गण भी हिवरा पहुंचकर माता से आशीर्वाद लेते हैं इसी क्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप उपाध्यक्ष विनय रामदयाल जीतपुरे पार्षद गण एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश देशमुख एवं विनय जीतपुरे नगर परिषद उपाध्यक्ष ने भी परिवार सहित हिवरा पहुंचकर उन्होंने भी माता रानी से आशीर्वाद लिया

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

error: Content is protected !!