विकास पवार बड़वाह – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय संस्था नवसृजन एवं राकेश गुप्ता मित्र मंडल द्वारा नगर में ऐतिहासिक राधाकृष्ण फाग यात्रा (रंगारंग गैर) का आयोजन होगा । जो 12 मार्च को किया जाएगा । इस संबन्ध में नागेश्वर मंदिर के एक निजी स्थान पर बैठक सम्पन्न हुई । उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर में ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा ।जिसमे रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर 11 मार्च 2023 को रात्रि 8 बजे से नगर पालिका प्रांगण में वृन्दावन की मंडली द्वारा भव्य फाग उत्सव का आयोजन होगा । जिसमे मुख्य आकर्षण लट्ठमार होली, मयूर नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी । उक्त कार्यक्रम में स्थानीय और विभिन्न क्षेत्रों के गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।
इसी तारतम्य में 12 मार्च 2023 को रंगपंचमी के पावन पर्व पर शहर के मुख्य मार्गो पर ऐतिहासिक रंगारंग गैर निकाली जाएगी ।जिसकी शुरुवात प्रातः 10 बजे से नागेश्वर मंदिर से होगी । जिसमे रंग गुलाल उड़ाने वाली मिसाइल मशीन, राधाकृष्ण की झांकी, आदिवासी मांदल मंडली, ढोल, ताशे, रंगों के फव्वारे, साउंड सिस्टम के साथ नागेश्वर मंदिर, गोल बिल्डिंग एवं सत्ती घाटा पर अल्पाहार की व्यवस्था की जायेगी । उक्त बैठक में सुरेंद्र पंड्या, विजय महाजन, संजय जैन, साबीर खान, मुरली जायसवाल, रूपसिंह रावत, असलम खान, राजू राठौर, विजय उपाध्याय, विकास पाटोदे, राज वर्मा, लाखन गड़गौती, मोनू वर्मा तथा अन्य संस्था सदस्य उपस्थित थे । उल्लेखनीय है की इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्था हेतु सभी को दायित्व सौंपे गए। हालाकि इस भव्य आयोजन की तैयारियों के लिए 5 मार्च रविवार को शाम 5 बजे एक और अन्य बैठक रखी जायेगी है ।
Views Today: 6
Total Views: 108