*उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि सभी समाज के गणमान्य गन भी हुए शामिल*
*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर नगर के थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई जिसमें तहसीलदार बैदनाथ वासनिक थाना निरीक्षक विजय राव माहोरे नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप उपाध्यक्ष विनय रामदयाल जीतपुरे एवं सभी पार्षद गण एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति में बुलाए गए सभी अतिथि गण उपस्थित हुए सभी की उपस्थिति में थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक बुलाने के संबंध में बताया कि होली और शबे बारात का पर्व आगामी तारीख को में नगर में मनाया जाना है एवं आप सभी इन त्योहारों में शांतिपूर्वक नगर वासियों से अपील कर नगर में शांति एवं सौहार्द पूर्वक वातावरण में त्योहार मनाए इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि हमारे तरफ से हमने पूरे आठनेर थानाक्षेत्र में होली पर्व एवं जहां-जहां शबे बारात का पर्व मनाया जाएगा वहां वहां पुलिस तैनात एवं शांति हेतु नगर वासियों एवं ग्राम वासियों से अपील कर शांति पूर्वक त्यौहार मनाने एवं पुलिस को सहयोग करने की अपील की है वह तहसीलदार बैदनाथ वासनिक ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर हम संपूर्ण रूप से हमारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है आप सभी के सहयोग से किसी भी प्रकार का लायन आर्डर न बिगड़े आप इसका ध्यान रखते हुए त्यौहार में अपना उत्साह बरकरार रखें परंतु किसी को किसी के द्वारा जन हानि ना हो एवं त्योहारों में खलल ना हो इसे भी आपको ध्यान रखना होगा जहां तक हो आप गुलाल से होली खेले एवं पर्यावरण का ध्यान रखें सभी ने जनप्रतिनिधियों एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गणों ने भी अपनी अपनी बातें रखी एवं पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने को कहा
Views Today: 2
Total Views: 68