Bhopal News: In Bhopal, The Eunuch Caught And Beat The Fake Eunuch, Was Extorting Money From The Shopkeepers – Bhopal News: भोपाल में किन्नर ने नकली किन्नर को पकड़ कर पीटा, दुकानदारो से वसूली कर रहा था

ख़बर सुनें

भोपाल में किन्नर ने नकली किन्नर को पकड़कर पीटने का वीडियो सामने आया है। नकली किन्नर सिर में विग, चूड़ियां पहनकर दुकानदारों से वसूली कर रहा था। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
 
शहर के प्लेटिनम प्लाजा के पास एक किन्नर के दुकानदारों से 500 रुपए की बधाई मांग रहा था। कम पैसा देने पर किन्नर लेता नहीं था। इससे दुकानदार भी परेशान थे। इस बीच किसी ने असली किन्नरों को किन्नर की जानकारी पहुंचा दी। उन्होंने मंगलवार को किन्नर को पकड़ लिया। उसके बाल पकड़े तो विग निकल आई। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। असली किन्नरों ने कहा कि महिलाओं के कपड़े पहनकर उनको कुछ लोग बदनाम करते है। उनके नाम पर उगाही करते है। हालांकि नकली किन्नर को माफी मांगने पर छोड़ दिया गया।
 

विस्तार

भोपाल में किन्नर ने नकली किन्नर को पकड़कर पीटने का वीडियो सामने आया है। नकली किन्नर सिर में विग, चूड़ियां पहनकर दुकानदारों से वसूली कर रहा था। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है।

 

शहर के प्लेटिनम प्लाजा के पास एक किन्नर के दुकानदारों से 500 रुपए की बधाई मांग रहा था। कम पैसा देने पर किन्नर लेता नहीं था। इससे दुकानदार भी परेशान थे। इस बीच किसी ने असली किन्नरों को किन्नर की जानकारी पहुंचा दी। उन्होंने मंगलवार को किन्नर को पकड़ लिया। उसके बाल पकड़े तो विग निकल आई। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। असली किन्नरों ने कहा कि महिलाओं के कपड़े पहनकर उनको कुछ लोग बदनाम करते है। उनके नाम पर उगाही करते है। हालांकि नकली किन्नर को माफी मांगने पर छोड़ दिया गया।

 

Views Today: 2

Total Views: 306

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!