हरदा में पर्यटन जागरुकता के लिए टूरिज्म क्विज का सफल आयोजन

schol-ad-1

 
-विद्यार्थियों ने दिखाया ज्ञान और उत्साह

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति, इतिहास, परंपरा और लोककला से विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित की जा रही मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन इस वर्ष 1 अगस्त को डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, हरदा में किया गया। वर्ष 2016 से निरंतर आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष पंजीयन 25 जून से ऑनलाइन प्रारंभ हुए थे, जिसमें जिले के शासकीय, अशासकीय और केंद्रीय विद्यालयों से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 267 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पंजीयन कुल 89 विद्यालयों से प्राप्त हुए, जिनमें से प्रत्येक विद्यालय ने तीन विद्यार्थियों को चयनित किया। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 77 टीमों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा में फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल, हरदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ज्ञान गंगा हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा दूसरे और महर्षि ज्ञानपीठ हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा तीसरे स्थान पर रहे। इनके अतिरिक्त सनशाइन हाई सेकेंडरी स्कूल सिराली, शासकीय सांदीपनि हाई सेकेंडरी स्कूल करताना, और शासकीय कन्या हाई स्कूल रहटगांव को भी मल्टीमीडिया राउंड के लिए चयनित किया गया। दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ हुए मल्टीमीडिया राउंड का संचालन क्विज मास्टर नितिन सोनी ने किया। इस राउंड में ऑडियो-वीडियो प्रश्नों के माध्यम से मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों और पुरातात्विक धरोहरों से संबंधित 10 रोचक राउंड आयोजित किए गए। इस चरण में फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, हरदा ने एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महर्षि ज्ञानपीठ हरदा द्वितीय और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगांव तृतीय स्थान पर रहा। विजेता टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरदा जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, प्रथम तीन टीमों को पर्यटन बोर्ड द्वारा मैडल, प्रशस्ति पत्र और तीन दिन-दो रात का भ्रमण कूपन, जबकि अन्य तीन टीमों को दो दिन-एक रात का भ्रमण कूपन और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी शिवांगी बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी, सहायक संचालक बलवंत पटेल, विद्यालय प्राचार्य एसके यादव और अन्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता और प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दीं और पर्यटन जागरूकता को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Views Today: 14

Total Views: 14

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!