वाराणसी मे अखिल भारतीय काव्य महोत्सव का 22और 23 जून कों होगा आयोजन
विभिन्न प्रांतों से 50 कवि,साहित्यकारो को आंमत्रित किया गया है।
अनोखा तीर नर्मदपुरम। समाजसेवा,कला साहित्य
,संस्कृति को सर्मपित संस्था नर्मदा आव्हान सेवा समिति व्दारा वाराणसी मे अखिल भारतीय काव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम संयोजक किशोर करैया केप्टिन ने बताया की साहित्य,संस्कृति,कला की राजधानी, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी ,वाराणसी के कैलाश मठ के भव्य परिसर जो कि आध्यात्मिक ओर पर्यटन स्थल पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी आशुतोषानंद गिरी के स्नेहिल सानिध्य मे एंव अंतरराष्ट्रीय कवि प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर ,वरिष्ठ कवि पं.भूषण त्यागी, अंर्तराष्ट्रीय कवि डाँ. अनिल चौबे तथा दमदार वनारसी की गरिमामय उपस्थित मे 22ओर 23 जून को भव्य काव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समिति के हंस राय ने बताया की आयोजन मे देश के विभिन्न प्रांतों से 50 कवि,साहित्यकारो को आंमत्रित किया गया है। श्री करैया ने बताया कि आयोजन दो दिनों तक चलेगा प्रातः 9 बजे से सांयकाल 6 बजे तक होगा काव्य पाठ किया जाएगा। कवि पाठ के उपरांत सभी कवियों का अतिथियों की उपस्थिति मे समिति साहित्य गौरव सम्मान,स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
Views Today: 4
Total Views: 274