मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पं. माधवराव सप्रे जी की जयंती पर किया नमन

भोपाल:- मुख्यमंत्री डॉमोहन यादव ने मध्यप्रदेश की माटी के गौरवहिन्दी पत्रकारिता के पुरोधास्वतंत्रता सेनानी पंमाधवराव सप्रे जी की जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉयादव ने कहा कि सप्रे जी ने मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ मित्र‘ के प्रकाशन के साथ हिंद केसरी और कर्मवीर के लिए समर्पण से पत्रकारिता जगत की अमूल्य सेवा की। उनकी कृति एक टोकरी भर मिट्टी‘ हिंदी की पहली कहानी हैइसने साहित्य जगत को नई दिशा दी।पंमाधवराव सप्रे जी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

Views Today: 2

Total Views: 266

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!