माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ज्ञान गंगा परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे कक्षा 5वी, आठवी, 10वी एवं 12वी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थीयों को प्रशस्ति पत्र एवम मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया प्राचार्य अर्जुन सिंह चौहान ने सफल विद्यार्थियो को बधाई एवम उज्जवल भविष्य की कामना की। और बताया कि शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम ही संस्था की पहचान हैं उसी परंपरा का निर्वहन किया जा रहा हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री कैलाश पांडे ने बताया कठोर परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र हैं, विशेष अतिथि के रूप में काउंसलर, रिटायर्ड प्राचार्य एवं डाइट शिक्षक श्री मनोज जैन द्वारा छात्र छात्राओ को भविष्य के लिए मोटिवेट किया, श्री जैन जी द्वारा बताया गया की भविष्य में इंजीनियर, डॉक्टर के अलावा आधुनिक तकनीक जैसे data science, AI (artificial intelligence), machine learning, radiology एवं agriculture के क्षेत्र में आप अपना कैरियर बना सकते हैं। मेधावी विद्यार्थियों ने भी अपने करियर को लेकर प्रश्न किए जिनको श्री जैन सर के द्वारा सरलता से समझाया गया, उपस्थित पलकगणों ने भी स्कूल के अनुशासन, स्कूल के वातावरण, पढ़ाई एवं शिक्षको के योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की और साथ ही कहा विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह चौहान एवं राधिका सिसोदिया ने किया । सभी मेघावी छात्र छात्राओं को ज्ञान गंगा स्कूल परिवार द्वारा शुभकामनाएं दी। अंत में आभार श्रीमती आफरीन खान द्वारा किया गया।

Views Today: 58
Total Views: 58