सड़क हादसे में घायल ७२ वर्षीय बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत

अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को सड़क हादसे में घायल हुए बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे बाद बुजुर्ग को शहर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। जहां दोपहर करीब २ बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार जागेश्वर पिता घासीराम गुर्जर उम्र ७२ साल निवासी सुभासड़ा थाना खातेगांव जिला देवास अपनी बाइक से जा रहे थे तभी  सुबह करीब ८ बजे पिपिलकोटा के पास सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें शरीर पर कई जगह गंभीर चोटे आई। जिसके बाद उन्हें उपचार हेतु हरदा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस बाइक चालक ने टक्कर मारी है वह अज्ञात है। डायरी संबंधित थाने को सौंपी जाएगी।

Views Today: 42

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!