नपा कर्मचारियों को नहीं मिला दो माह से वेतन, एरियर्स भी लंबित

सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, काम बंद कर हड़ताल की दी चेतावनी

अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने सीएमओ कमलेश पाटीदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया  गया कि कर्मचारियों को मार्च और अप्रैल 2025 का वेतन नहीं मिला है। वहीं मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार अप्रैल से सभी कर्मचारियों का वेतन नई दरों से होना था जो नहीं हुआ। साथ ही कर्मचारियों का एरियर भी लंबित है। विनियमितिकरण की लिस्ट भी अभी तक प्रकाशित नहीं की गई है। संरक्षक अनिल वैद्य ने बताया कि वेतन न मिलने से कर्मचारी घर खर्च चलाने में असमर्थ हैं। कई कर्मचारियों ने बैंक से लोन ले रखे हैं। समय पर किस्त न भर पाने के कारण बैंक पेनल्टी लगा रहा है। कर्मचारियों को उधार लेकर घर चलाना पड़ रहा है। शांति कुमार जैसानी के अनुसार, एक विनियमित कर्मचारी और दैनिक वेतन भोगी का लगभग 23 हजार रुपए का एरियर बनता है। कर्मचारियों की मांग है कि वेतन हर माह 10 से 15 तारीख के बीच मिलना चाहिए। कर्मचारियों ने मांग की है कि उनका बकाया वेतन तुरंत जारी किया जाए। साथ ही दैनिक वेतन भोगियों के विनियमितिकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए और शासन से अनुमोदन के बाद इसका लाभ दिया जाए। सफाई कर्मचारी अगर बिना सूचना के काम बंद कर हड़ताल पर जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय वीरेंद्र गोहर, दिलीप कलोसिया, महेश, सूरज, आजाद, अक्षय, अलताफ, इमरान , राजीव, राजेश, राहुल, संगम, राशिद, कैलाश, शहजाद, आनंद, अभिजीत  और रोहित सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Views Today: 8

Total Views: 8

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!